Tokyo Olympics से भारत के लिए निराशा भरी खबर
ABP News Bureau | 02 Aug 2021 07:12 PM (IST)
कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में छठे नंबर पर रही. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा. हालांकि, उनके तीन थ्रो फाउल रहे. कमलप्रीत को मेडल हासिल करने के लिए 65.72 मीटर से ज्यादा का थ्रो करना था. डिस्कस थ्रो का गोल्ड मेडल अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन (Valarie Allman) ने जीता, जबकि सिल्वर मेडल जर्मनी की क्रिस्टिन पुडेन्ज़ो (Kristin Pudenz) ने अपने नाम किया. कांस्य पदक क्यूबा की याइमे पेरेज़ के खाते में गया.