T20 World Cup : Indian Cricket Team की जर्सी और प्लास्टिक बॉटल का क्या है कनेक्शन ? | Sports LIVE
एबीपी लाइव | 11 Jun 2024 05:06 PM (IST)
टीम इंडिया की जर्सी जब भी launch होती है तब वो खूब limelight बटोरती है और बटोरे भी क्यों न, होती ही इतनी ख़ास है लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया की Jersey 2015 में भी खूब सुर्ख़ियों में थी और उसका Reason सिर्फ उसका look नहीं बल्कि उसका Material था जिससे उसे बनाया गया था। 2015 में Indian टीम की जर्सी को Nike ने Sponsor किया था। यह ड्रेस प्लास्टिक की पुरानी बोतलों से तैयार की गई थी साथ ही बता दें Nike द्वारा तैयार की गई टीम इंडिया की हर किट approx. 33 recycled plastic की bottles से बनाई गई थी।