Rishabh Pant : 454 दिनों के बाद Pant करने जा रहे हैं कमबैक, Punjab के खिलाफ करेंगे IPL की शुरुवात
एबीपी लाइव | 23 Mar 2024 01:36 PM (IST)
30 दिसंबर, 2022 को Rishabh Pant Delhi से UK जा रहे थे तभी पंत की कार रुड़की में डिवाइडर से टकराई गयी और वो एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, और उस एक्सीडेंट के बाद पंत को लगा था की इस ज़िन्दगी में उनका सफर पूरा हो गया है, लेकिन मेरे दोस्त, ऋषभ पंत एकदम गलत थे, उनकी ज़िन्दगी का सफर तो अभी शुरू हुआ है, एक 30 दिसंबर का दिन था और एक आज का दिन है जब ऋषभ पंत एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स के साथ कप्तानी करने के लिए तैयार हैं और लाखो फैंस के दुआएं उनके हर वक़्त साथ हैं! कहते हैं की भाई कुछ अच्छा होने से पहले कुछ बहुत गलत होता है तो ऋषभ पंत के साथ यही हुआ है !!