RCB VS MI : बारी बारी से RCB के बल्लेबाज बना रहे हैं Run, आज भी Maxwell का बल्ला खामोश | Sports LIVE
एबीपी लाइव | 12 Apr 2024 12:16 AM (IST)
आज RCB और MI के बीच वानखेड़े के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है जहा RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाये है । बल्लेबाज़ी में आज कप्तान डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक का बल्ला बखूबी चला लेकिन मैक्सवेल का खराब प्रदर्शन जारी रहा और RCB के बल्लेबाज़ों की ये INCONSISTENCY की कभी एक स्कोर कर रहा है तो कभी दूसरा, टीम की मुश्किलें बढ़ा रहा है।