Rafael Nadal Australian Open से करेंगे वापसी, साल के पहले Grand Slam के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी
एबीपी लाइव | 08 Dec 2023 07:58 PM (IST)
अगले साल January में होने वाले पहले Grand Slam Australian Open का आयोजन 14 से लेकर 28 January तक किया जाएगा और अब Australian Open के लिए सभी खिलाड़ियों की सूची भी आ गयी है। इस बार Australian Open में स्टार टेनिस खिलाड़ी रफाल नडाल भी आपको कोर्ट पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे।