PKL 10 : Gujarat Giants से भिड़ेगी Patna Pirates, जीत पर होंगी दोनों टीमों के निगाहें
एबीपी लाइव | 07 Dec 2023 04:51 PM (IST)
प्रो कबड्डी लीग में आज शाम का दूसरा मुकाबला GUJRAT GIANTS और PATNA PIRATES के बीच खेला जाएगा कल रात पटना ने अपना इस सीजन का पहला मुकाबला एकतरफा अंदाज़ में TELUGU TITANS को 50 - 28 के SCORELINE से हरा कर अपने नाम कर लिया।वही दूसरी ओर GUJRAT GIANTS के टीम की बात करे तो GUJRAT की टीम में भी धाकड़ डिफेंस मौजूद है, गुजरात के कप्तान फज़ल अत्राचली के डिफेंस से बचना पटना पाइरेट्स के raiders के लिए आसान नहीं होने वाला है।