PBKS VS RR : Punjab को आज घर में मिलेगी मजबूत Rajasthan की चुनौती, कौन मारेगा बाजी ? | Sports LIVE
एबीपी लाइव | 13 Apr 2024 06:00 PM (IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। राजस्थान का यह 17वें सीजन में छठा मैच रहेगा। टीम 5 मैच में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है। उसे पिछले मैच में ही गुजरात से हार मिली। दूसरी ओर पंजाब का भी यह छठा मैच होगा। पंजाब ने 5 में से 3 मैच गंवाए हैं, टीम को दो मैचों में जीत मिली। 4 पॉइंट्स के साथ टीम 8वें नंबर पर है।