PAK VS NZ : फिर से चोटिल हो गए Williamson, हर बार वापसी करने के बाद लग जा रही है चोट | Sports LIVE
एबीपी लाइव | 16 Jan 2024 05:01 PM (IST)
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलयमसन के लिए वक्त फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है. वह पिछले एक साल में लगातार चोटिल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार यानी 14 जनवरी को हेमिल्टन टी20 के दौरान भी उन्हें हैमस्ट्रिंग में जकड़न महसूस हुई और फिर उन्हें फौरन मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब 5 मैचों की इस सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों में भी उनके खेलने की संभावना न के बराबर है.