PAK vs AUS: अपने ही प्लेयर हसन अली पर क्यों गुस्सा हैं पाकिस्तानी? क्यों उन्हें कहा जा रहा गद्दार?
ABP News Bureau | 12 Nov 2021 11:32 PM (IST)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल में आखिरी ओवरों में पाकिस्तान हार गया.. हार जीत अपनी जगह है... लेकिन जिस तरह से भारत से जीतने के बाद पाकिस्तान ने इसे धार्मिक रंग दिया था.. वो सबको याद होगा.. उनके मंत्री से लेकर खिलाड़ी तक कुफ्र, हिंदू मुसलमान और इस्लाम की बातें कर रहे थे... शायद इसीलिए कल ज्यादातर भारतीय ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट कर रहे थे... और जैसे ही ऑस्ट्रेलिया जीता... लोगों ने दीवाली के बचे हुए पटाखे भी फोड़ डाले... अब पाकिस्तान रो रहा है... मातम मना रहा है और टीम के एक खिलाड़ी हसन अली को धमकी दी जा रही है.. क्योंकि वो शिया है और उसकी पत्नी भारतीय है.