जब Rani Rampal ने Manpreet Singh से पूछा- आपकी टीम हर बार Comeback कैसे कर लेती है | Exclusive
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 07:49 PM (IST)
टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रोंज जीत कर 41 साल का सूखा खत्म किया तो वहीं महिला टीम ने भी सेमीफइनल में पहुंच कर इतिहास रचा. ऐसे में ABP News ने दोनों टीमों को एक मंच पर लाकर उन्हें सम्मानित किया.