Trending Today: 488 किलो वजन उठा इस खिलाड़ी ने एक साथ बनाए 3 World Record
ABP News Bureau | 05 Aug 2021 04:46 PM (IST)
जॉर्जिया के वेटलिफ्टर लाशा तालाखाद्जे ने टोक्यो ओलिंपिक के सुपर हेवीवेट वर्ग में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए. वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के फाइनल में तालाखाद्जे ने स्नैच में 223 किलो, क्लीन एवं जर्क में 265 किलो और कुल 488 किलो वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाए.