Tokyo Olympics: Table Tennis से अच्छी खबर, दूसरे राउंड में भी जीती Manika Batra
ABP News Bureau | 25 Jul 2021 02:13 PM (IST)
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन की मागरिटा सोसका के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक के महिला सिंगल्स इवेंट का अपना दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया है. इसके साथ ही बत्रा पदक जीतने से केवल एक कदम दूर हैं. बत्रा इस मैच में अपने शुरुआती गेम हार गई थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और अगले दोनों गेम जीत स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया.