5 साल की उम्र में शुरू की Hockey, सुबह 5 बजे प्रैक्टिस के लिए जाते थे मैदान: Mandeep Singh के पिता
ABP News Bureau | 05 Aug 2021 02:07 PM (IST)
ABP News से बातचीत करते हुए मनदीप सिंह के पिता रविंदर सिंह ने कहा कि पूरा पंजाब और पूरा देश इस जीत से खुश है. उन्होंने बताया कि मनदीप ने 5 साल की उम्र से हॉकी खेलना शुरू किया.