Mirabai Chanu को मिल सकता है 49 kg Weightlifting में गोल्ड, जानिये कैसे | Tokyo Olympics
ABP News Bureau | 26 Jul 2021 02:01 PM (IST)
मीराबाई चानू ने 49 kg वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि गोल्ड जीतने वाली चीनी एथलिट का दोबारा डोप टेस्ट होगा. अगर डोप पॉजिटिव निकलता है तो चानू का सिल्वर गोल्ड में बदल सकता है.