मेरे परिवार ने बहुत त्याग किया है, बचपन में ही गुरूजी के पास छोड़ गए थे: Ravi Dahiya
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 09:17 PM (IST)
रवि दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बधाई दी। परिवार ने बहुत त्याग किया है मेरे लिए। बच्चा था मैं तभी मुझे दिल्ली में गुरुजी के पास छोड़ दिया था तैयारी के लिए। मुझसे बात करते हुए भी रो रही थी खूब।