Bhavina Patel ने बताया कैसे उन्हें एक Job Interview में किया गया था Reject | Tokyo Paralympics
ABP News Bureau | 29 Aug 2021 08:19 PM (IST)
टोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में टेबल टेनिस में रजत पदक जीत कर भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है. ABP News से बातचीत में भाविना ने बताया कि इस जीत का सफर कितना कठिन था और इसके लिए उन्हें कितनी जद्दोजहद करनी पड़ी थी.