Bajrang Punia के semifinal से पहले परिवार में जबरदस्त उत्साह, है जीत का भरोसा | Tokyo Olympics
ABP News Bureau | 06 Aug 2021 02:47 PM (IST)
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मुर्तजा चेका घियासी को अंतिम क्षणों में शिकस्त दी। इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के अर्नाजर अकमातालिएव को हराया था।