Virat Kohli ही नहीं अब Rohit की Strike Rate पर भी उठने लगे है सवाल, बेबुनियाद बातें | Sports LIVE
एबीपी लाइव | 15 Apr 2024 11:53 PM (IST)
Virat Kohli की स्ट्राइक रेट को लेकर पहले ही काफी सवालिया निशान खड़े किये जा रहे थे लेकिन अब कल Rohit Sharma की सेंचुरी आने के बाद Rohit की Strike Rate पर भी उठने लगे है लेकिन क्या सच में ये सवाल पूछे जाने चाहिए ? क्या इनका कोई निष्कर्ष है ? देखें हमारी ये वीडियो।