National Level Boxer मुक्केबाजी छोड़ Amritsar में पार्किंग टिकट बेचने को है मजबूर
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 06:37 PM (IST)
मुक्केबाज रितु पार्किंग टिकट बेचने को मजबूर हैं. बीमार पिता की देखभाल के लिए रितु ने छोड़ी मुक्केबाजी. रितु का परिवार आथिर्क रूप से संपन्न नहीं है. रितु ने राष्ट्रीय स्तर पर कई मैच खेले हैं. उनका कहना है कि सरकार से मदद मिले तो सपने पूरे करना चाहती हूं.