Mohd Siraj की गेंदबाजी RCB और भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय, करनी होगी वापसी | Sports LIVE
एबीपी लाइव | 14 Apr 2024 12:26 PM (IST)
Mohd Siraj की गेंदबाजी इस सीजन RCB की मुश्किलें लगातार बढ़ा रही है और सिराज का फॉर्म में ना होना भारतीय टीम के लिए भी चुनौती है। क्यूंकि आईपीएल के तुरंत बाद टीम को T20 वर्ल्ड कप के लिए जाना है और सिराज टीम के प्रमुख गेंदबाज़ है, ऐसे में उनका फॉर्म में ना होना टीम के लिए चिंता का विषय है।