Md Siraj ने एक बार फिर जीता देश का दिल, अपना 'प्लेयर ऑफ द मैच' ग्राउंड स्टाफ को किया डोनेट !!
ABP Live | 17 Sep 2023 09:48 PM (IST)
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. है मैच के दौरान उन्हने अपनी गेंदबाज़ी से fans का दिल तो जीता ही जीता, लकिन मैच के बाद भी उन्होंने एक बहुत प्यारा जेस्चर किया है, देखिये सिराज की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से उन्हें मन ऑफ़ थे मैच का खिताब दिया गया