MI v RR: Ben Stokes के नाबाद शतक की बदौलत Rajasthan ने Mumbai को हराया
एबीपी न्यूज़ | 25 Oct 2020 11:37 PM (IST)
आईपीएल 2020 के 45वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया. राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स और संजू सैमसन. स्टोक्स ने ने जहां 60 गेंदो में नाबाद 107 रन बनाए. वहीं संजू सैमसन ने 31 गेंदो में नाबाद 54 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की नाबाद साझेदारी भी की.