IPL 2020 Wah Cricket : आज SRH और DC के मैच में सब की नज़र रहेगी David Warner औऱ Kagiso Rabada पे
एबीपी न्यूज़ | 29 Sep 2020 02:26 PM (IST)
आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने हो रही है. अबु धाबी में खेला जाएगा ये मैच. अब तक आईपीएल में 2 मैच जीत चुकी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम. वही हैदराबाद को दोनो ही मैचों में हार मिली है. आईपीएल की अंक तालिका में दिल्ली 4 पॉइंट और 1.1 नेट रनरेट के साथ सबसे ऊपर है. हैदराबाद कि टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है