साल 2022 से IPL में 10 टीमें खेलेंगी, BCCI AGM की बैठक में फैसला
एबीपी न्यूज़ | 24 Dec 2020 05:09 PM (IST)
अहमदाबाद में हुई बीसीसीआई AGM बैठक में फैसला लिया गया है कि साल 2022 से आईपीएल 10 टीमों का होगा. इसके अलावा बीसीसीआई की बैठक में ये भी फैसला हुआ है कि साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के ICC के दावे का बोर्ड समर्थन करेगा.