IND VS PAK ASIA CUP : VIRAT VS BABAR कौन | Sports LIVE
ABP Live | 01 Sep 2023 08:32 PM (IST)
एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीम साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर क्रिकेट में पहली बार एक-दूसरे के सामने होंगी. पाकिस्तान टीम जहां नेपाल के खिलाफ 200 से अधिक रनों की जीत दर्ज करने के साथ इस मैच में खेलने उतरेगी. वहीं भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपने अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ों यानी VIRAT KOHLI और BABAR AZAM के ऊपर काफ़ी निर्भर होंगी और उनके बेहतरीन प्रदर्शन कि उम्मीद करेंगी. देखिए VIRAT और BABAR के बीच उनके PERFORMANCE को लेकर COMPARISON.