Exclusive: 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा बोले-'अभिनव बिंद्रा ने हमारी सोच बदली'
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 05:26 PM (IST)
ओलंपिक में सोने के तमगे के लिए भारत का 13 साल का इंतजार खत्म करने वाले नीरज चोपड़ा की देश वापसी पर पूरा देश खुश है. देशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं, नीरज ने अपना मेडल देश को समर्पित किया है. नीरज चोपड़ा ने आज कहा कि ओलंपिक के लिए हमारी मेहनत रंग लायी, सभी के सहयोग से यहां तक पहुंचे हैं.