CSK vs PBKS IPL 2024 : Chepauk में Chennai और Punjab का होगा मुक़ाबला, क्या Dhawan की होगी वापसी ?
एबीपी लाइव | 01 May 2024 03:24 PM (IST)
IPL 2024 49वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच 1 मई यानी की आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग में अब तक दोनों टीमों का सफर एक-दूसरे से काफी अलग रहा है। जहां CSK ने अपने नौ मैचों में पांच जीत हासिल की हैं, वहीं PBKS ने अपने नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत हासिल की हैं। सीएसके points में चौथे 4th position पर है। दूसरी ओर पीबीकेएस की टीम टेबल में आठवें Number पर मौजूद है। दोनों टीमों के लिए आज होने वाला यह मुकाबला काफी अहम है। पंजाब के लिए लीग में बने रहने और चेन्नई के लिए टॉप 4 के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।