WT20- वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं युवराज, टीम में मनीष पांडे को मिल सकती है जगह
ABP News Bureau | 12 Oct 2017 12:19 PM (IST)
टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है. खबरों की मानें तो युवराज सिंह वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैँ. सूत्रों के हवाले से खबर ये आ रही है कि युवराज सिंह की जगह बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में शामिल किया जा सकता है. सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए टीम इंडिया मुंबई पहुंच चुकी है और समझा ये जा रहा है कि मनीष पांडे मुंबई में ही टीम में शामिल होंगे. मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे सीरीज में पांचवें मुकाबले में उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी.