World Cup 2023: वर्ल्ड कप जीतकर भी ऑस्ट्रेलिया को होना पड़ रहा Mitchell Marsh की वजह से शर्मसार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Nov 2023 07:18 AM (IST)
टीम इंडिया को हरकार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता. छठी बार क्रिकेट का वर्ल्ड चैम्पियन बना.. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जो करतूतें सामने आई है.. उससे क्रिकेट शर्मसार है. जब ट्विटर पर, फेसबुक पर, इंस्टाग्राम पर मिशेल मार्श की तस्वीर वायरल हो रही है तो इसके समानांतर 40 बरस पुरानी वो तस्वीर भी भूम रही है, जिसमें एक क्रिकेट कप्तान जीत के बाद ऐसी ही ट्रॉफी माथे से लगाए है, जिसका नाम कपिलदेव है. जो हिंदुस्तान के क्रिकेट के पहचान हैं. कपिलदेव ने क्रिकेट के मान को नया आयाम दे रहे हैं और मिशेल मार्श उसी का अपनाम कर रहे हैं.