मैच के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी Jeremy Solozano को लगी सिर में चोट, ले जाना पड़ा अस्पताल
ABP News Bureau | 21 Nov 2021 02:34 PM (IST)
वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. गॉल में पहले टेस्ट के पहले दिन मैदान में बड़ा हादसा हो गया. अपना पहला ही टेस्ट खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेरेमी सोलोज़ानो को फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. जेरेमी फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. जेरेमी ने हालांकि हेलमेट पहना हुआ था लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा. मैच के 24वें ओवर में ये वाकया हुआ जब रोस्टन चेज की गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दिमुख करुणारत्ने ने जोरदार शॉट मारा जो सोलोज़नो के हेलमेट की जाली से जा लगी.