T20 World Cup में Pakistan पर जीत का 'Virat Plan' | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 19 Oct 2021 09:49 PM (IST)
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया विजेता बनने की उम्मीदों के साथ गई है. उसमें भी सबसे अहम भिडंत पाकिस्तान से होगी. हमारी रिपोर्ट में देखिए कि पाकिस्तान विजय के लिए क्या है कप्तान विराट कोहली की रन-नीति. देखिए हमारी ये एक्सक्लुसिव रिपोर्ट.