वर्ल्ड कप में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
ABP News Bureau | 06 Jul 2019 05:16 PM (IST)
भारतीय टीम आज श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में विश्वकप का अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है. ऐसे में विश्वकप के मुकाबले में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मैदान पर भारतीय टीम के मैच के दौरान मैदान के ऊपर से एक हवाई जहाज़ ने चक्कर लगाए. जिसके साथ 'जस्टिस फॉर कश्मीर' का स्लोगन भी था. दरअसल, आज मैच के दौरान भारत और श्रीलंका की टीम जब मैदान पर विश्वकप का मुकाबला खेल रही हैं.