Ravi Shastri और Support Staff ने Team India से ली विदा, जानिये उनका रिकॉर्ड
ABP News Bureau | 09 Nov 2021 10:16 AM (IST)
कल T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नामिबिया के खिलाफ मुकाबला विदाई वाला रहा...टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से विदाई हुई, विराट की T-20 कप्तानी से और कोच रवि शास्त्री की कोच पद से,,,साथ ही सपोर्टिंग स्टाफ की भी विदाई हुई बतौर कोच शास्त्री के नाम एक भी ICC ट्रॉफी नहीं है लेकिन उसके बावजूद इतिहास में उनका नाम दर्ज होगा...