Kapil Dev ने बताया Sydney Test का ड्रा होना क्यों भारत की जीत है | वाह क्रिकेट
ABP News Bureau | 11 Jan 2021 06:34 PM (IST)
सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन चोट से जूझ रही भारतीय टीम ने अभूतपूर्व साहस और धैर्य का परिचय देते हुए एक निश्चित हार को ड्रा में तब्दील किया. जानिये पूर्व कप्तान कपिल देव से कि क्यों यह ड्रा किसी जीत से कम नहीं है