IndVsAus: क्यों Brisbane टेस्ट में Team India को मिली जीत है Australia के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
ABP News Bureau | 19 Jan 2021 08:12 PM (IST)
यूं तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई यादगार जीत दर्ज की हैं. फिर चाहे वो 2001 कोलकाता टेस्ट हो, 2008 पर्थ टेस्ट या 2018 मेलबोर्न टेस्ट. लेकिन कोई भी जीत ब्रिस्बेन टेस्ट जितनी बड़ी नहीं है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? जानिए कपिल देव और अतुल वासन से