IND vs WI: तीसरे T20 में भारत ने विंडीज को 67 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
ABP News Bureau | 11 Dec 2019 11:43 PM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से मात दे दी है. वहीं टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत के 240 रनों के विशाल स्कोर को चेस करने में विंडीज की टीम नाकामयाब रही और टीम 3 विकेट खोकर 20 ओवरों में सिर्फ 173 रन ही बना पाई. इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा पोलार्ड ने 68 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जीत की पारी रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने खेली. तीनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 71,91 और 70 रन बनाए.