IND vs NZ WTC Final: 2 दिन और 196 ओवर का खेल मुमकिन? क्या नतीजा आएगा?
ABP News Bureau | 22 Jun 2021 03:45 PM (IST)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ड्रॉ होने की संभावना काफी बढ़ गई है. चार दिन में सिर्फ 141.1 ओवर का ही खेल हो गया है. मैच में अगर पांचवें दिन और रिजर्व डे पर पूरा खेल भी हो जाता है तो बाकी बचे 196 ओवर में नतीजा आना बेहद मुश्किल है.