IND Vs ENG: भारत आज जीता तो सेमीफाइनल में जगह पक्की, हारा तो पाकिस्तान की बढ़ेंगी मुश्किलें, देखिए एक्सपर्ट्स की राय
ABP News Bureau | 30 Jun 2019 02:36 PM (IST)
विश्व कप 2019 का 38वां मैच आज भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है. इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए किसी भी हाल में आज के मैच में जीत दर्ज करना होगा. ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतने लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एपीबी न्यूज के साथ खास बातचीत में कहा कि भारतीय टीम आज के मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.