Gautam Gambhir को कोच बनाने से पहले BCCI ने Hardik Pandya से पूछा लेकिन Kohli से नहीं की कोई बात |
एबीपी लाइव | 11 Jul 2024 10:29 PM (IST)
Gautam Gambhir के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद आज एक नई रिपोर्ट सामने निकल कर आयी है जिसके बाद चर्चा तेज़ हो गयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया की जब गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की प्रक्रिया चल रही थी तब BCCI ने इसके लिए हार्दिक पंड्या से बातचीत की थी और उनको पूरी प्रक्रिया के दौरान लूप में रखा गया था लेकिन इस दौरान और इसको लेकर BCCI ने विराट कोहली से कोई बातचीत नहीं की थी। वही दूसरी ओर रोहित के गंभीर के साथ रिश्ते काफी सही है और हार्दिक भारतीय टी20 टीम के अगले कप्तान है तो ऐसे में इनसे बात हुई लेकिन विराट और गंभीर के आपसी रिश्ते ज्यादा सही नहीं रहे है लेकिन इस साल आईपीएल में दोनों को गले मिलते हुए भी देखा गया लेकिन फिर गंभीर के कोच बनने के बाद इनके रिश्तों को लेकर दुबारा बातचीत शुरू हो गयी और अब इस रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है।