Ash Barty और Karolina Pliskova के बीच खेला जाएगा Wimbledon 2021 के महिला एकल का फाइनल
ABP News Bureau | 09 Jul 2021 10:36 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया की ऐश बार्टी और चेक रिपब्लिक की केरोलिना प्लिसकोवा के बीच विंबलडन 2021 का महिला एकल का फाइनल खेला जाएगा. सेमीफाइनल में ऐश बार्टी ने पूर्व चैंपियन एंजेलिक कर्बर को, तो प्लिसकोवा ने बेलारूस का आर्यना सबालेंका को मात दी.