Tanushree Dutta से खास बातचीत, नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
ABP News Bureau | 23 Sep 2019 06:56 PM (IST)
नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगानेवाली अभिनेत्री #TanushreeDutta ने Ravi Jain से खास बातचीत में किसी भी हद तक जाकर न्याय पाने और कई अनकही बातें भी साझा कीं. भिनेत्री तनुश्री दत्ता को भारत में 'मीटू मूवमेंट' की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है, लेकिन वह इसे शुरू करने का श्रेय लेना नहीं चाहतीं. उनका कहना है कि मीडिया साधारण शख्स को नायिका बना रहा है. तनुश्री ने 10 वर्ष पहले हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई.