राजनीति का रंग बदरंग करने वाले साधु-साध्वियों से बचिए ! देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 07 May 2019 10:24 PM (IST)
भोपाल में धर्मयुद्ध के नाम पर विकास का मुद्दा लगभग स्वाहा हो चुका है. नेता हवनकुंड में जनता के असल मुद्दों की आहुति दे रहे हैं. धर्म युद्ध की रेस में खुद को साध्वी प्रज्ञा से पिछड़ता देख आज दिग्विजय सिंह ने भी हवन किया. साध्वी प्रज्ञा के मुकाबले साधु संतों की फौज खड़ी कर दी. लेकिन आज खबर दिग्विजय सिंह की भक्ति नहीं, बल्कि वो कंप्यूटर बाबा हैं जो धर्म का चोला ओढ़कर सियासी माला फेरते हैं और अपनी सहूलियत के हिसाब से कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस की गोद में जा बैठते हैं.