लालू यादव से क्यों मिले थे नीतीश कुमार के PK ? देखिए बिहार की राजनीति में 'बेचैन आत्मा'
ABP News Bureau | 13 Apr 2019 09:42 PM (IST)
आज राबड़ी देवी ने दावा किया कि नीतीश से गठबंधन टूटने के बाद प्रशांत किशोर पांच बार उनके परिवार से मिले थे. राबड़ी का दावा है कि बीजेपी के साथ रहते हुए नीतीश खुद को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार घोषित कराना चाहते थे. इसके लिए पीके ने लालू से संपर्क किया था. इससे अलग कई और चौंकाने वाली बातें इस किताब में है. जो आगे चलकर बिहार की राजनीति में बवाल मचा सकती है. बिहार की राजनीति को बेचैन करने वाली इस रिपोर्ट को गौर से देखिये.. क्योंकि हर मिनट एक नया खुलासा होगा.