कश्मीर पर पाकिस्तानी मीडिया का रोना-धोना, देखिए पाकिस्तानी एंकर किरन नाज की 'पागलपंथी'
ABP News Bureau | 18 Aug 2019 11:21 PM (IST)
आज हम आपको एक पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर की पागलपंथी दिखाने जा रहे हैं. ये महिला एंकर पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल समा टीवी में काम करती हैं. इनका नाम है किरण नाज़. इनके दिलो-दिमाग में भारत के खिलाफ इतनी नफरत है कि रोज़ अपने शो में झूठ को सच साबित करने में जुटी रहती हैं. हाल फिलहाल इनकी दुखती रग कश्मीर है. अपने प्रोपेगैंडा को फैलाने के लिए किरण जी ऐसी-ऐसी बातें करती हैं जिन्हें सुनकर आपको हंसी आएगी. झूठ को सच बनाने के लिए ये इतनी बेकरार रहती हैं कि अपने पीएम इमरान खान के कबूलनामे को भी ये झूठा साबित कर चुकी हैं. चलिए आप भी देखिए पाकिस्तानी न्यूज एंकर किरण नाज़ की 'पागलपंथी'.