वृद्धकेयर फाउंडेशन लेकर आया वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों की मदद का अनोखा मॉडल
ABP News Bureau | 06 Jul 2023 04:31 PM (IST)
देश में सैंकड़ों, हज़ारों वृद्ध आश्रम हैं जिनमें लाखों की तादात में बेसहारा, बेघर बुजुर्ग रहते हैं । ज्यादातर समाज की मदद से चलने वाले अधिकांश वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों की जरुरत का सामान कैसे उनकी जरुरत के मुताबिक और समय से पहुंचे, इसके लिए दिल्ली की रहने वाली गार्गी लखनपाल विकसित किया है एक अनोखा मॉडल । क्या है इन आश्रमों को इनकी मदद करने वाले डोनर्स से कनेक्ट करने का मॉडल आइये जानते हैं ।
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक