कितना पुराना और सफल है भारतीय फिल्मों का इतिहास और वर्तमान? हॉलीवुड से कैसे आगे निकल पाएंगे? | मनोज मुंतशिर | भारत का युग | 01.01.2022
ABP News Bureau | 01 Jan 2022 11:22 PM (IST)
भारतीय फिल्मों का कारोबार बहुत बड़ा है. दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में भारत में ही बनती हैं. लेकिन हॉलीवुड के मुकाबले में अभी हम थोड़ा पीछे हैं. हॉलीवुड से हम फिल्में बनाने के मामले में पीछे नहीं हैं लेकिन कमाई के मामले में हम थोड़े पीछे हैं. कमाई के साथ-साथ तकनीक के मामले में भी हॉलीवुड काफी आगे है. जानिए कितना बड़ा Cultural और Economic Power है Cinema.