Smriti Irani ने सेना के लिए काम करने वालीं Anuradha Prabhudesai को किया सम्मानित | ABP Shakti Samman
ABP News Bureau | 07 Mar 2020 03:11 PM (IST)
अनुराधा प्रभुदेसाई ने अपनी बैंक की नौकरी छोड़कर लक्ष्य फाउंडेशन शुरु किया. मकसद था- देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना. अपने मिशन की अबतक की यात्रा में उन्होंने 450 नागरिकों के साथ लद्दाख की यात्रा की है. इन यात्राओं में लोगों को जवानों के कठिन जीवन का अनुभव कराया जाता है.
अनुराधा प्रभुदेसाई सैनिकों की पत्नियों और युद्ध विधवाओं को समाज से जोड़ने की कोशिश करती हैं. उनकी इस असाधारण कोशिश के लिए 26 जुलाई 2011 को सेना के लेफ्टिनेंट जनरल के हाथों सम्मानित किया गया. अनुराधा का मानना है कि ये उनके जीवन का एक पड़ाव है और उनका मिशन तब पूरा होगा जब हर भारतीय अपने जीवन के पांच साल देश को समर्पित कर सच्चा देशभक्त बनेगा.
#ABPShaktiSamman #InternationalWomensDay #AnuradhaPrabhudesai #WomensDay2020
अनुराधा प्रभुदेसाई सैनिकों की पत्नियों और युद्ध विधवाओं को समाज से जोड़ने की कोशिश करती हैं. उनकी इस असाधारण कोशिश के लिए 26 जुलाई 2011 को सेना के लेफ्टिनेंट जनरल के हाथों सम्मानित किया गया. अनुराधा का मानना है कि ये उनके जीवन का एक पड़ाव है और उनका मिशन तब पूरा होगा जब हर भारतीय अपने जीवन के पांच साल देश को समर्पित कर सच्चा देशभक्त बनेगा.
#ABPShaktiSamman #InternationalWomensDay #AnuradhaPrabhudesai #WomensDay2020