Pulwama Attack: जब CRPF के 40 जवान एक कायराना हमले में शहीद हो गये
ABP News Bureau | 14 Feb 2020 08:03 AM (IST)
14 फरवरी 2019. इस दिन कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर आज तक का सबसे घातक आतंकवादी हमला हुआ था. जैश-ए-मोहम्मद के इस फिदायीन हमले ने पुलवामा के लेठपुरा में 40 CRPF जवान वीरगति को प्राप्त हो गये. आखिर क्या हुआ था उस दिन? क्यों 78 ट्रकों का काफिला एक साथ सफर कर रहा था?