रेगिस्तानी, बंजर इलाके में 38 लाख पेड़ लगाने वाले पर्यावरण प्रहरी हैं – प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी
ABP News Bureau | 10 Jul 2023 02:16 PM (IST)
किसी रेगिस्तानी इलाके को अगर कोई पेड़ लगाकर हरा भरा करने की कोशिश करे, तो हो सकता है कि आप उस पर हंसे लेकिन जब आप ऐसा सचमुच होता हुए देखेंगे तब तो मान ही जाएंगे कि अगर ठान लिया जाए तो कोई काम मुश्किल नहीं । राजस्थान के बीकानेर के प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी पिछले कई वर्षों से पारिवारिक वानिकी, यानि पेड़ों को परिवार का हरित सदस्य मानकर उनके साथ समाज को जोड़ने की मुहिम चला रहे हैं । कभी नामुमकिन लगने वाली इस मुहिम के तहत उन्होंने इस बंजर, रेगिस्तानी इलाके में 38 लाख से ज्यादा पेड़ पनपा दिये हैं ।
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक