ABP Shakti Samman: सेना का मनोबल बढ़ाने वालीं Anuradha Prabhudesai की कहानी
ABP News Bureau | 07 Mar 2020 09:40 AM (IST)
8 मार्च यानि कल महिला दिवस है. नारी शक्ति की कई उपलब्धियों को बताने के लिए ABP न्यूज एक विशेष सीरीज चला रहा है. इस सीरीज में आज हम कहानी लेकर आए हैं पुणे की एक ऐसी महिला की जिन्होंने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए अनूठा काम किया, जिसे देखकर आप भी गर्व महसूस करेंगे.